संवेदना विभिन्न प्रकार की कविताओं का संकलन है। पुस्तक में लिखी गई कविताओं के मुख्य विषय - सामाजिक कुरीतियों, ज़िन्दगी के अनुभवों, नारी जीवन और कुछ निर्जीव वस्तुओं का सजीव चित्रण है। इस पुस्तक में कई प्रेरणात्मक कविताएँ पाठकों के अंदर एक नया जोश भरेंगी।
वहीं कुछ कविताएँ जीवन के उतार चढ़ाव को समझाने की कोशिश करेंगी। इस पुस्तक के कवि समीर पटिआल्वी का जन्म जबलपुर (एम.पी) में हुआ। इनका पूरा नाम जसदीप सिंह अहलूवालिया है, समीर पटिआल्वी नाम इन्हे अपने कवि गुरु श्री शिव कुमार बटालवी से प्रेरित हो कर मिला है। बचपन से ही इनकी रूचि कविताओं में काफी रही है, परन्तु 2014 में इनकी लिखी एक कविता "संवेदना" ने इन्हें बहुत प्रेरित किया, यह उनकी कविताओं का पहला संग्रह है।
पेशे से ये बैंक मैनेजर, समाज सेवक और अंक ज्योतिष हैं। इनकी कविताएँ लोगों को सामाजिक कुरीतियों पर सोचने को मजबूर कर देती हैं। इनकी कविताओं के कुछ अंश इसमें संजोय गये हैं।