कैप्टन जैनुल अबिदीन खां गाजीपुर (उ:प्र) के मशहूर गावं उसिया के निवासी है लेकिंग इनका जनम 4 जून 1945 को अखनी गावं जिला रोहतास (बिहार) में हुआ, यह अपनी शुरूआती तालीम के बाद, जब चीन ने हमारे देश पर हमला किया तो यह सेना में भर्ती हो गए | सेना में 28 साल नौकरी के बाद यह आनरेरी कैप्टिन से रिटायर हो गए |
यह अब तक चौदह किताबे लिख चुके है इन को देश के दो प्रान्तो ने, महाराष्ट्र तथा उत्तर-प्रदेश ने साहित्य अकाडमी आवार्ड से नवाजा है, उर्दू, हिन्दी तथा अंग्रेजी तीनों भाषाओ में लिखते है | इस किताब को पहले उर्दू में (हुन्दुस्तान की आजादी और मुसलमानों की कुर्बानिया) के नाम से भारत के HRD ministry ने छापा है, ताकि आम लोगो को इन शहीदों के बारे में जानकारी मिल सके, अब यही किताब हिन्दी में प्रस्तुत है |
indian muslim freedom fighters, muslim freedom fighters, book on muslim freedom fighters, book on indian muslim freedom fighters, book on india muslim freedom fighters